Details for Admission Process
Course Name | Qualification | Seat | session | Duration | State | Last Date |
RHMP | Intermediate | 300 | 2018-2019 (2nd Batch) | 1 Year | उत्तर प्रदेश | 20 Nov 2018 |
प्रशिक्षार्थी हेतु निर्देश :
1. प्रशिक्षार्थियो को नामांकन के समय हाईस्कूल , इंटरमीडिएट अंकपत्र ,पहचान पत्र, की स्वप्रमाणित छायाप्रति जमा करे ।
2. चार पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो जमा करना होगा |
3. नामांकित अभ्यार्थियो को संस्थान के दिशा निर्देशो का पालन करने हेतु नोटरी सपथ पत्र देना आवश्यक होगा |
4. रजिस्ट्रेशन कराए हुए अभ्यार्थियों का नामांकन हेतु संस्थान द्वारा प्रवेश परीक्षा भी कराया जा सकता है या संस्थान के अधिकृत फील्ड आफिसर की केवल सहमति के उपरांत नामांकन किया जा सकता है ।
5. अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार की गलत सुचना देने पर वह स्वयं जिम्मेदार होंगे एवम संस्थान उनका नामांकन निरस्त कर देगा ।
6. नामांकित प्रशिक्षार्थियो को संस्थान द्वारा प्रत्येक माह नोट्स बनाकर उनके पते पर संस्थान द्वारा भेजा जाएगा
7. संस्थान द्वारा प्रेरक हेतु आयोजित परीक्षा में प्रथम सेमेस्टर (६ माह ) द्वितीय सेमेस्टर (१२ माह ) सफल प्रशिक्षार्थी को ही अंकपत्र व प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा ।
8. अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण पाठ्क्रम पूर्णतया हिंदी माध्यम में है ।
9. संस्थान में प्रशिक्षार्थी द्वारा दिए गए मोबाईल न. एवं ईमेल आईडी पर संस्थान द्वारा सूचना भेजी जाएगी ।
10. यदि अभ्यर्थी किसी भी कारण से अपना रजिस्टर मोबाईल न. बदलता है तो उसकी लिखित सूचना संस्थान को देना व नया मोबाईल न. संस्थान में रजिस्टर्ड कराना अनिवार्य होगा ।
11. अभ्यार्थी द्वारा किन्ही कारणों से तीन माह तक फीस जमा न करने पर अभ्यार्थी का नामांकन स्वतः निरस्त हो जायेगा ।
12. संस्थान द्वारा दिए गए दिशा निर्देशो का पालन न करने पर अभ्यार्थी का नामांकन रद्द किया जा सकता है ।
नोट – अभ्यार्थी के नामांकन ,प्रशिक्षण,परीक्षा आदि हेतु पूर्ण अधिकार संस्थान के पास सुरक्षित है समय समय पर आवश्यकता के अनुसार संस्थान के द्वारा दिशा निर्देशो को बदल जा सकता है ।
आदेशानुसार
उपप्रबंधक
ग्रामीण स्वास्थ्य प्रेरक प्रशिक्षण संस्थान,
लखनऊ ( उत्तर प्रदेश)